Monday, 13 February 2017

http://www.aasaanhai.net/entrepreneur-sandeep-maheshwari-biography-hindi/Sandeep Maheshwari B


जियो कुछ इस तरह से इस साल को
की हर दिन मिसाल बन जाये जिंदादिली का ।
जिंदगी की किताब में एक और पेज जुड़ गया जी हाँ दोस्तों 2016 जा रहा है कुछ यादें, सीख,और अनुभव देकर ।
यह साल कुछ ऐसे लम्हें देकर जा रहा है जो हमेशा याद रहेंगे कुछ उपलब्धियां, सफलताएँ, असफलताएं, खट्टे – मीठे अनेक रूप है इन लम्हों के । क्या सोच रहे है आप भी याद करने लगे अपने बीते हुए साल को । 😀 😀
यह तो तय है की यह साल हम सब की जिंदगी को नए अनुभव देकर जा रहा है फर्क सिर्फ इतना है की हमारा नजरिया कैसा है इन सब अनुभवों को देखने का, यह नजरिया ही तय करेगा की आने वाला साल कैसा होगा क्योंकि यह सिर्फ आप तय कर सकते है की आने वाले साल को बाकी बीते हुए सालों की तरह जीया जाये या फिर ऐसे की पूरी जिंदगी इसी में समा जाये ।
आप क्या चाहते है? मुझे पूरा विश्वास है आप दूसरे वाला विकल्प चुनेंगे तो फिर तैयार हो जाये कुछ छोटी – छोटी  मगर जरूरी बातें करने के लिए क्योंकि जिंदगी खूबसूरत बनती है छोटी – छोटी बातों से ।
thank you
iography in Hindi | संदीप माहेश्वरी का जीवन

No comments:

Post a Comment